उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डबल मर्डर: पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, ग्रामीणों ने पति को मार डाला - फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र में ट्रिपल मर्डर

फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है. अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया तो ग्रामीणों ने आरोपी पति की भी पीट-पीटकर हत्या कर दी.

फतेहपुर में डबल मर्डर.

By

Published : Oct 30, 2019, 5:29 PM IST

फतेहपुर:जिले में पत्नी की विदाई कराने आए पति ने साथ न चलने पर पत्नी की कुल्हाड़ी से काट कर निर्मम हत्या कर दी. इस दौरान बीच बचाव करने आगे आई सास और साली पर भी उसने कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई है. सिरफिरे पति ने इस दौरान अपने छोटे-छोटे मासूम बच्चों को भी नहीं बख्शा और उन पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे दो मासूम बच्चे भी घायल हुए हैं.

फतेहपुर में डबल मर्डर.

मामले की जानकारी होने के बाद जब आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो पति ने गांव वालों पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला. पति के हमले से घायल लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गाजीपुर थाना क्षेत्र के सिमौर गांव की रहने वाली सोनी उर्फ अख्तरी का निकाह 9 साल पहले लोरमी, छत्तीसगढ़ के रहने वाले निसार खान के साथ हुआ था. इस समय सोनी अपने मायके आई हुई थी, जिसे ले जाने के लिए निसार अपनी ससुराल सिमौर गांव आया हुआ था. निशार को शक था कि उसकी पत्नी का गांव का किसी युवक के साथ अवैध संबंध चल रहा है.

सोनी ने जब निसार के साथ ससुराल जाने से मना कर दिया तो बौखलाए निसार ने कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया, जिससे उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. निसार की सास और साली द्वारा शोर मचाए जाने के बाद मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने जब निसार को पकड़ना चाहा तो निसार ने उन पर भी कुल्हाड़ी से हमला करना शुरू कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने निसार को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें: फतेहपुर: परिषदीय विद्यालय की लापरवाही, महीनों बाद भी बच्चों को नहीं मिली ड्रेस

ग्रामीणों द्वारा की गई बेरहमी से पिटाई में निसार की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details