फतेहपुर: प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए तमाम दावे भले ही किये जा रहे हों, लेकिन इसके बावजूद सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों के तमाम पद खाली पड़े हैं. लंबे समय से जिला अस्पताल में 10 डॉक्टरों के पद खाली पड़े हैं. विभागीय अधिकारियों द्वारा इस मामले में शासन स्तर पर कई बार लिखा पढ़ी के बाबजूद भी खाली पड़े पदों पर डॉक्टरों की तैनाती नहीं की जा रही है. अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के दो पद सृजित होने के बाद सालों से इस पद पर किसी डॉक्टर की तैनाती नहीं हुई. जिसके चलते यहां के लोगों को मेडिकोलीगल के लिए कौशाम्बी जनपद जाना पड़ता है.
खाली पदों के भरना का इंतजार
यह भी पढ़ें:बाल श्रमिकों को मुक्त कराने के लिए सालभर चलेगा अभियान
अस्पताल में नहीं हैं डॉक्टर
फतेहपुर जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों के 34 पद सृजित हैं. जिनमें से 24 डॉक्टर जिला अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे थे, लेकिन अस्पताल परिसर में ही ट्रामा सेंटर की स्थापना हो जाने के बाद जिला अस्पताल में तैनात 6 डॉक्टरों को ट्रामा सेंटर में समायोजित कर दिया गया. जिससे जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टरों की संख्या और भी कम हो गई है. अब यहां कुल 18 डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
कब होगी रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती
इन डॉक्टरों के पदों पर लंबे समय से तैनाती न होने के चलते यहां आने वाले मरीजों को निजी चिकित्सकों का सहारा लेना पड़ता है. इनमें सबसे ज्यादा खराब हालात रेडियोलॉजिस्ट पद पर डॉक्टरों की तैनाती न होने से है. जिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट का 2 पद सृजित होने के बावजूद एक भी डॉक्टर की तैनाती नहीं हुई है. चिकित्सा विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा कौशांबी जिले में तैनात 2 रेडियोलॉजिस्टों का समायोजन फतेहपुर जिला चिकित्सालय में किये जाने के बावजूद इन डॉक्टरों ने फतेहपुर जिला अस्पताल में अपनी सेवाएं नहीं दी. इसके अलावा बरेली जनपद में तैनात एक चिकित्सक का तबादला फतेहपुर जिला अस्पताल के लिए हुआ, लेकिन उस चिकित्सक ने भी इस जिला अस्पताल में अपनी सेवाएं देना मुनासिब नहीं समझा. अब हालात यह है कि यहां रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती कब होगी इसकी जानकारी किसी को नहीं है.
यह भी पढ़ें:खनन निदेशक ने फतेहपुर की डीएम अपूर्वा दुबे को दिया प्रशस्ति पत्र
इस मामले में जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. प्रभाकर ने बताया कि हाल ही में बरेली की एक चिकित्सक का तबादला शासन स्तर से फतेहपुर के लिए किया गया था, लेकिन उन्होंने यहां आकर जॉइनिंग नहीं किया. जिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती के लिए शासन स्तर पर पत्र व्यवहार किया गया है. उम्मीद है कि जल्द ही जिला चिकित्सालय में रेडियोलॉजिस्ट के पद पर किसी डॉक्टर की तैनाती हो जाएगी.