फतेहपुरःजिले भर में किसानों द्वारा खेतों में पराली जलाए जाने को लेकर जिला प्रशासन बेहद सख्त नजर आ रहा है. तहसील सभागार में आयोजित बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे जिलाधिकारी संजीव सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने पराली जलाने से पर्यावरण को हो रहे नुकसान को लेकर काफी चिंता व्यक्त की और इस पर प्रभावी रोक लगाने के लिए जिम्मेदारों को निर्देशित किया.
लापरवाही पर नपेंगे अधिकारी
जिलाधिकारी ने कड़े स्वर में निर्देश देते हुए कहा कि जिस लेखपाल के कार्यक्षेत्र में पराली जलाने की घटना मिलेगी. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. इतना ही नहीं इसके साथ ही उस क्षेत्र के कानूनगो पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जो भी शिकायतें लोग लेकर आते हैं. कम से कम समय में उनकी शिकायतों का निस्तारण किया जाए. शिकायतें पेंडिंग डाल देने से वह डिफाल्टर श्रेणी में चली जाती हैं. सख्त रुख अपनाते हुए उन्होंने कहा कि यदि आगे से ऐसा हुआ तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें.