फतेहपुर: सीएम योगी के निर्देशानुसार जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान तेजी पर है. यह अभियान 01 जुलाई से शुरू होकर 31 जुलाई तक चलेगा. सरकार द्वारा घोषित साप्ताहिक लॉकडाउन पर साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन के साथ-साथ संचारी रोगों से बचाव हेतु जारी अभियान का जायजा लेने जिलाधिकारी संजीव सिंह खुद सड़कों पर उतरे.
डीएम ने साफ-सफाई, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करना, जल भराव रोकना, व्यापक सैनिटाइजेशन, जनसामान्य में जागरूकता लाने के अभियान और विशेष गतिविधियों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने शहर के मलिन बस्तियों जैसे अरबपुर, नसीरपुर सहित दो वार्डों का निरीक्षण किया. साथ ही निर्देशित किया कि अगले दिन भी दो वार्डों में ये अभियान चलेगा. उन्होंने अनियमितता बरतने वालों पर जुर्माना भी ठोका. उन्होंने अनुराग होम्यो क्लीनिक द्वारा नाली में कूड़ा फेंकने के संबंध में नगर पालिका द्वारा मौके पर ही तत्काल एक हजार रुपये का चालान किया. उन्होंने कहा कि वेक्टर जनित संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए आमजन का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है. आप सभी से अपील की जाती है कि घर से निकलने वाले कूड़े को नालियों में न डालें. सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग न करें.