फतेहपुर: शुक्रवार को डीएम संजीव सिंह ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान महिला अस्पताल के प्रसव कक्ष, टीकाकरण, अल्ट्रासाउंड और पोषण पुर्नवास सहित अस्पताल परिसर का भी निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर में गंदगी पाए जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुए जिम्मेदार कर्मियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
डीएम ने किया अस्पताल का निरीक्षण
जिला अस्पताल में मरीजों के साथ लापरवाही करने का शिकायत आरोप डॉक्टरों पर लगता रहता है तो वहीं बाहर से दवा लिखने की घटना भी सामने आती रहती है. इसी शिकायत पर गुरुवार को जिलाधिकारी संजीव सिंह ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने पूरे अस्पताल परिसर का जहां भ्रमण किया.