उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: डीएम ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, परिसर में साफ सफाई के दिए निर्देश - fatehpur dm

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में शुक्रवार को डीएम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल परिसर में गंदगी पाए जाने के कारण संंबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

etv bharat
जिलाधिकारी ने अस्पताल का किया निरीक्षण

By

Published : Dec 6, 2019, 10:17 AM IST

फतेहपुर: शुक्रवार को डीएम संजीव सिंह ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान महिला अस्पताल के प्रसव कक्ष, टीकाकरण, अल्ट्रासाउंड और पोषण पुर्नवास सहित अस्पताल परिसर का भी निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर में गंदगी पाए जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुए जिम्मेदार कर्मियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

जिलाधिकारी ने अस्पताल का किया निरीक्षण.

डीएम ने किया अस्पताल का निरीक्षण
जिला अस्पताल में मरीजों के साथ लापरवाही करने का शिकायत आरोप डॉक्टरों पर लगता रहता है तो वहीं बाहर से दवा लिखने की घटना भी सामने आती रहती है. इसी शिकायत पर गुरुवार को जिलाधिकारी संजीव सिंह ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने पूरे अस्पताल परिसर का जहां भ्रमण किया.

प्रसव कक्ष के बच्चों के रिकॉर्ड की जांच
वहीं एक-एक कक्ष में जाकर उपस्थिति रजिस्टर सहित सभी व्यवस्था का भी निरीक्षण किया. डीएम ने प्रसव कक्ष में जन्म लेने वाले बच्चों का रिकॉर्ड बनाने का आदेश दिया है, जिनका वजन 1800 सौ ग्राम से कम है. डीएम ने पोषण पुनर्वास केंद्र में मरीजों की संख्या में कमी होने पर चिकित्सक को फटकार लगाया और आदेश दिया कि जल्द से जल्द कुपोषित बच्चों को यहां भर्ती कर समुचित आहार दिया जाए.

इसे भी पढ़ें:- जब तक किसानों के हालात नहीं सुधरेगें, तब तक देश की GDP नहीं बढ़ सकती: अखिलेश यादव

ABOUT THE AUTHOR

...view details