उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: जिलाधिकारी ने क्वारेंटाइन सेंटर और कम्युनिटी किचन का किया औचक निरीक्षण - जिलाधिकारी ने क्वारेंटाइन सेंटर और कम्युनिटी किचन का किया औचक निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन सख्त हो गया है. वहीं जिलाधिकारी संजीव सिंह ने चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर और कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया.

जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

By

Published : May 11, 2020, 6:27 PM IST

फतेहपुर: कोरोना वायरस के कहर के चलते देश को तीन जोन (ग्रीन, ऑरेंज, रेड) में बांटा गया है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन सख्त हो गया है. जिलाधिकारी संजीव सिंह ने चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर का औचक निरीक्षण किया.

जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण.


जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बिंदकी तहसील के चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने प्रवासी व्यक्तियों को दिए जा रहे नाश्ते और भोजन की गुणवत्ता परखी. इसके साथ ही परिसर में साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन की भी जांच की. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने क्वारेंटाइन किए गए व्यक्तियों से बात कर उनका हाल-चाल पूछा.

इसके बाद जिलाधिकारी ने कम्युनिटी किचन का भी निरीक्षण किया. उन्होंने क्वारेंटाइन के पूर्व व्यक्तियों को दी जाने वाली राशन किट (आटा, चावल, दाल, भुना चना और ब्रांडेड मसाले, नमक, रिफाइंड आयल) की बारीकी से जांच की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details