फतेहपुर:कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा के बाद से उत्तर प्रदेश हर जिले में प्रशासन सतर्क है और इस दौरान बाहर से आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. ऐसे में फतेहपुर के डीएम संजीव सिंह ने अपनी ट्रैवेल हिस्ट्री छुपाकर चोरी छिपे जिले दाखिल होने वाले लोगों को सख्त लहजे में चेतावनी दी है.
जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि, जनपद की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं और वहां बैरियर लगाकर पुलिस के साथ डॉक्टर्स की टीमेंं तैनात कर दी गयी हैं. जिससे बाहर से आने वाले सभी लोगों की मेडिकल जांच हो सके. साथ ही उन्होंने कहा कि, इस मामले में किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाएगी और यदि कोई व्यक्ति चोरी छिपे अपने गांव, घर आता है और कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.