उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: सावधान! बिना मेडिकल टेस्ट के शहर में प्रवेश पर होगी सख्त कार्रवाई - covid19 news in fatehpur

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के डीएम ने अपनी ट्रैवेल हिस्ट्री छुपाकर शहर में आने वालों को सख्त लहजे में चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि, यदि कोई व्यक्ति बाहर से चोरी छिपे अपने गांव, घर आता है और इस बारे में वह या उसके परिवार वाले प्रशासन को सूचना नहीं देते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

etv bharat
अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम संजीव सिंह

By

Published : Apr 1, 2020, 4:39 PM IST

फतेहपुर:कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा के बाद से उत्तर प्रदेश हर जिले में प्रशासन सतर्क है और इस दौरान बाहर से आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. ऐसे में फतेहपुर के डीएम संजीव सिंह ने अपनी ट्रैवेल हिस्ट्री छुपाकर चोरी छिपे जिले दाखिल होने वाले लोगों को सख्त लहजे में चेतावनी दी है.

शहर का निरीक्ष करते डीएम संजीव सिंह

जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि, जनपद की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं और वहां बैरियर लगाकर पुलिस के साथ डॉक्टर्स की टीमेंं तैनात कर दी गयी हैं. जिससे बाहर से आने वाले सभी लोगों की मेडिकल जांच हो सके. साथ ही उन्होंने कहा कि, इस मामले में किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाएगी और यदि कोई व्यक्ति चोरी छिपे अपने गांव, घर आता है और कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

लॉकडाउन के बाद से दूसरे राज्यों और शहरों से कुछ लोग सरकारी बस, निजी वाहन या पैदल चलकर ही शहर में पहुंंच रहे हैं रहे हैं. जिनका जिले की सीमा पर ही मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है, उसके बाद ही उन्हें जिले में प्रवेश दिया जा रहा है. इस दौरान प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना दिख रहा है

आपको बता दें कि अभी तक जिले में एक भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं मिला है. दो लोगों की जांच जरूर की गई थी लेकिन दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details