फतेहपुर :किसानों के हितों को लेकर डीएम संजीव काफी संजीदा नजर आ रहे हैं. यही कारण है कि उन्होंने धान की खरीद हेतु बनाए गए क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान परिसर में घूमकर उन्होंने स्थितियों का जायजा लिया. साथ ही बिना किसी भ्रष्टाचार एवं परेशानी के किसानों की फसल खरीद हेतु सख्त दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने चेतावनी दी कि किसी प्रकार की गड़बड़ी पायी गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
कितने मूल्य पर कब तक होगी खरीद ?
बताते चलें कि केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के दावे करती है. इसके लिए वह किसानों को हर तरह की नरमी दे रही है. इसी क्रम में धान के लिए क्रय केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों में किसान पहुंचकर तय सरकारी दाम पर अपनी धान की फसल बेंच सकते हैं. आप को बता दें कि पिछली बार की अपेक्षा इस बार धान खरीद का लक्ष्य भी अधिक रखा गया है. ताकि किसानों का ज्यादा से ज्यादा धान खरीदा जा सके. बता दें कि सरकार ने A ग्रेड के धान हेतु 1888 रुपए तो वहीं कॉमन धान हेतु 1868 रुपए प्रति कुंतल का मूल्य तय किया है. ये क्रय केंद्र 15 अक्टूबर 2020 से 28 फरवरी 2021 तक संचालित होंगे.