फतेहपुर: कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए लॉकडाउन की सीमा 3 मई तक बढ़ा दी गई है. जिसका अनुपालन ठीक प्रकार से हो सके, इसके लिए जिला प्रशासन बेहद सख्त है. इसकी निगरानी के लिए जिलाधिकारी संजीव सिंह तथा पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बिना हेलमेट और अनावश्यक घूमने वाले लोगों का चालान भी किया साथ ही कड़ी फटकार भी लगाई.
फतेहपुर : लॉकडाउन का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम-एसपी, उल्लंघन पर लगाई कड़ी फटकार - fatehpur news
कोरोनावायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन घोषित है. इसके मद्देनजर फतेहपुर जिलाधिकारी संजीव सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बिना हेलमेट और अनावश्यक घूमने वाले लोगों का चालान भी किया साथ ही कड़ी फटकार भी लगाई.
लॉकडाउन का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम-एसपी
इस आपात समय में सरकार गरीब, असहाय, मजदूरों समेत आमजन को नि:शुल्क राशन उपलब्ध करा रही है. ऐसे में आमजन तक पूर्ण राशन पहुंच रहा है या नहीं, इसके लिए खाद्यान्न वितरण की उचित दर विक्रेताओं की दुकानों का दोनों उच्चाधिकारियों ने संयुक्त निरीक्षण किया. जांच में राशन कार्ड धारकों को मिलने वाली मात्रा के सत्यापन हेतु मौके पर ही राशन कार्ड धारक को दिए गए खाद्यान्न की पुनः तौल करा के जांच भी की.