उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: डीएम-एसपी ने बाजार का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश - corona cases in fatehpur

यूपी के फतेहपुर जिले में डीएम और एसपी ने नगर के बाजारों का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने लोगों से मास्क लगाने की अपील भी की. डीएम ने दुकानें सुबह 9 से शाम 4 बजे तक खोलने के आदेश दिए हैं.

फतेहपुर ताजा समाचार
डीएम-एसपी ने बाजार का किया निरीक्षण

By

Published : May 22, 2020, 1:16 AM IST

फतेहपुर:कोरोना वायरस से बचाव के लिए देशभर में लॉकडाउन-4 लागू है. इसी क्रम में जनपद में भी बाजारों की समय सीमा और दुकान खुलने का दिन निर्धारित करते हुए ढील दी गई है. इसका अनुपालन ठीक प्रकार से हो रहा है या नहीं. इसकी जांच करने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के साथ खुद सड़क पर उतरे.

जिले में लॉकडाउन के अनुपालन और निर्धारित समय सीमा के अंदर बाजार संचालन को सुनिश्चित करने हेतु डीएम संजीव सिंह और एसपी प्रशांत वर्मा ने शहरी क्षेत्र का संयुक्त भ्रमण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने आमजन से अपील की कि सभी लोग कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए केस को देखते हुए अति आवश्यक काम होने पर ही घर से बाहर निकलें.

उन्होंने कहा कि अपने चेहरे को मास्क, फेस कवर से अवश्य ढकें. नियमित हैंडवाश करें. अन्य व्यक्ति से कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाए रखें. बता दें कि जिलाधिकारी ने जिले की तीनों तहसील सदर, खागा, बिन्दकी में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक दुकानें खोलने के निर्देश जारी किए थे, जिसका उन्होंने निरीक्षण किया.

इसे भी पढ़ें:यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5512 पहुंची, अब तक 138 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details