उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: जिलाधिकारी ने फावड़ा चलाकर किया शौचालय निर्माण का शुभारंभ

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में जिलाधिकारी ने शौचालय निर्माण के कार्य का रविवार को शुभारंभ किया. बता दें कि लॉकडाउन की वजह से सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी गई थी. वहीं अब छूट मिलने के बाद इस कार्य की शुरुआत की गई है.

NOLB योजना का किया शुभारंभ
NOLB योजना का किया शुभारंभ

By

Published : May 17, 2020, 8:08 PM IST

फतेहपुर: कोरोना वायरस से बचाव के लिए देशव्यापी लॉकडाउन जारी है. इस वजह से सभी आर्थिक और औद्योगिक इकाइयां ठप हो गई हैं और सभी प्रकार के कामकाज बंद हैं. इनमें से कई गतिविधियों को लॉकडाउन-3 के दौरान सरकार ने शुरू करने का निर्णय लिया था. इसके अंतर्गत जिले में भी शौचालय बनाने का कार्य शुरू किया गया है.

जिले में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत NOLB के तहत 56,104 शौचालय बनने हैं, जिसके लिए डीएम संजीव सिंह और सीडीओ सत्य प्रकाश ने संयुक्त रूप से लाभार्थियों को प्रेरित कर ‘गड्ढा खोदो अभियान’ शुरू किया. जिलाधिकारी ने फावड़ा चलाकर शौचालय निर्माण के कार्य का शुभारंभ किया.

इसके तहत तेलियानी ब्लाक के ग्राम पंचायत कसेरुआ में जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द सभी शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण कराने के दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही मौके पर उपस्थित ग्राम निगरानी समिति के सदस्यों को उनके दायित्व एवं कर्तव्यों का बारे में विस्तृत जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details