फतेहपुर: जिले में यूरिया खाद की किल्लत से किसान बुरी तरह जूझ रहे हैं. धान की फसल में व्यास का यह मुख्य समय है. ऐसे में खाद न मिल पाने से फसल का व्यास रुक जाएगा, तो इसका सीधा असर उत्पादन पर पड़ेगा. जिसको लेकर कृषक अत्यधिक चिंतित हैं. हालांकि खाद संकट की स्थिति पर प्रशासन लगातार सक्रिय है. वह अपने स्तर पर जमाखोरों के खिलाफ अभियान चलाकर लगातार छापेमारी कर रहा है.
जिले में खाद संकट की स्थिति जानने के लिए प्रशासन द्वारा कई टीमें बनाकर छापेमारी की जा रही है. उस दौरान उनके द्वारा 18 वितरण केंद्र ऐसे मिले जहां खाद डंप मिली. यह खाद पहले से डंप की गई है. इसके लिए कृषि विभाग ने खाद का सैंपल लेकर जांच हेतु भेजा है. इसके साथ ही निजी दुकानों में खाद वितरण हो सके इसके लिए जिलाधिकारी ने थोक विक्रेताओं पर भी शिकंजा कसा. जिसके बाद थोक विक्रेताओं ने अपने गोदामों से 110 मीट्रिक टन खाद निजी दुकानों को आवंटित की. साथ ही साथ उन्होंने दुकानों के स्टॉक रजिस्टर लगातार जांचने के निर्देश दिए.