फतेहपुर: आजकल तमंचे पर डिस्को का गीत खूब चर्चा में चल रहा है. यूपी के फतेहपुर जनपद के जहानाबाद थाना क्षेत्र के बचानीपुर मजरे बसफरा गांव में कुछ इसी तर्ज पर बच्चे के छठी कार्यक्रम में पहुंची युवती ने हाथ में तमंचा लेकर नृत्य किया. इसका वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस भी हरकत में आ गई. हालांकि, ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
जनपद के जहानाबाद थाना क्षेत्र के बचानीपुर मजरे बसफरा गांव निवासी कल्लू यादव के बेटे की छठी के कार्यक्रम में डांसर बुलाई गई थीं. नृत्य के दौरान एक युवक तमंचा लेकर स्टेज पर जा पहुंचा. वीडियो में कुछ युवक उससे तमंचा छीनने का प्रयास करते दिख रहे हैं. इसके बाद डांस कर रही युवती ने युवक से तमंचा ले लिया और डांस करने गली. चंद सेंकेंड के इस वायरल वीडियो में युवती स्टेज पर बैठे दूसरे व्यक्ति के हाथ में तमंचा देते दिखाई दे रही है.