उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: आपदा प्रबंधन-NDRF ने की मॉक ड्रिल, लोगों को किया जागरूक - NDRF did mock drill in Fatehpur

यूपी के फतेहपुर में NDRF और जिले की आपदा प्रबंधन टीम ने संयुक्त रूप से मॉक ड्रिल किया. मॉक ड्रिल में किसी दैवीय आपदा से बचने का अभ्यास किया गया.

etv bharat
आपदा प्रबंधन-NDRF ने की मॉक ड्रिल.

By

Published : Jan 11, 2020, 9:14 AM IST

फतेहपुर: NDRF और जिले की आपदा प्रबंधन टीम संयुक्त रूप से तीन दिवसीय मॉक ड्रिल कर रहें हैं. स्कूल, अस्पताल और बाजार के भीड़-भाड़ क्षेत्र में किसी भी प्राकृतिक आपदा आने के बाद लोगों को कैसे बचाया जाये, इसका अभ्यास कर रहे हैं. टीम में फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीम भी शामिल रहीं.

आपदा प्रबंधन-NDRF ने की मॉक ड्रिल.

जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन की टीम ने लोगों को बाढ़, भूकम्प, आग जैसी दैवीय आपदा से बचने के उपाय बताए. NDRF की टीम किस प्रकार आपदा में फंसे लोगों को निकालती है और मेडिकल उपचार करती है. इस सभी का सभी का मॉक ड्रिल किया गया. साथ ही बिल्डिंग में आग लगने पर फायर विभाग की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर लोगों को रेस्क्यू कर बचाया. इसके बाद बिल्डिंग में फंसे लोगों को NDRF के जवानों ने गैस कटर और रस्सी के सहारे एक-एक करके बिल्डिंग से निकाला. वहीं घायल हुए लोगों को मेडिकल उपचार कर तत्काल एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा.

पढ़ें:फतेहपुर में बोले डिप्टी सीएम- CAA को लेकर देश मे नफरत फैला रहा विपक्ष

हमारी टीम, जिला प्रशासन की टीम और मेडिकल विभाग की टीम कैसे संयुक्त रूप से आपदा के दौरान कार्य करते हैं, उसी का मॉर्क ड्रिल किया गया. सभी के संयोजन से हमने भूकंप आने, आग लगने के दौरान कैसे रेक्स्यू किया जाता है, उसका जीवंत रूप प्रस्तुत किए.
रोहित कुमार, कम्पनी कमांडर, एनडीआरफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details