फतेहपुर:छत्तीसगढ़ का रहने वाला निशार फतेहपुर जिले में अपनी पत्नी की विदाई कराने आया था. यहां पत्नी का किसी व्यक्ति से अवैध सम्बंध होने के शक पर उसने पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी. बीच-बचाव करने आई सास और साली पर भी उसने हमला कर दिया और अपने दो बच्चों पर भी कुल्हाड़ी चलाई. शोर मचाने पर जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो उसने ग्रामीणों पर भी हमला कर दिया. इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने उस व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डाला.
वीडियो वायरल होने के बाद जागा प्रशासन
जिले में 30 अक्टूबर को हुए दोहरे हत्याकांड का वीडियो वायरल हो रहा है. सबसे बड़ी बात यह है कि तीन दिन के बाद भी पुलिस ने पूरी घटना पर कोई कार्रवाई नहीं की. शनिवार को वीडियो वायरल होने पर मामला सामने आया, तब जाकर पुलिस एक्शन में आई है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.