उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उप मुख्यमंत्री ने फतेहपुर मेडिकल कॉलेज और गौशाला का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने फतेहपुर मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर कॉलेज में टॉप करने वाली 3 छात्राओं को शील्ड देकर सम्मानित किया. इसके साथ ही अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

By

Published : Apr 4, 2023, 5:59 PM IST

फतेहपुर:यूपी केउपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक अपने दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को फतेहपुर पहुंचे थे. मंगलवार को उपमुख्यमंत्री ने अमर शहीद जोधा सिंह अटैया ठाकुर दरियाव सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज और गौशाला का निरीक्षण किया.

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रशासनिक भवन, लाइब्रेरी, एनाटॉमी फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री सहित एलटी विभागों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था सीएनडीएस की धीमी निर्माण गति होने पर उपमुख्यमंत्री असंतुष्ट दिखे. इसके साथ ही उन्होंने 3 माह के अंदर काम समाप्त कर फाइनल करने का निर्देश दिया. निर्धारित समय में कार्यदाई संस्था द्वारा कार्य पूरा नहीं होने पर कार्रवाई करने की बात कही.

इसके बाद अमर शहीद जोधा सिंह अटैया ठाकुर दरियाव सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे. यहां कालेज की व्यवस्था से उप मुख्यमंत्री संतुष्ट दिखे. उन्होंने कहा कि यूपी के सभी मेडिकल कॉलेजों में सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा व्यवस्थाएं मुहैया कराई जाएंगी. डिप्टी सीएम ने कॉलेज में टॉप करने वाली 3 छात्राओं उर्वशी सचान (कानपुर), आयशा खान (दिल्ली), अदिति गुप्ता (दिल्ली) को शील्ड देकर सम्मानित किया.

वहीं, उपमुख्यमंत्री तेलियानी विकासखंड की नरसिंह बाबा गौरक्षा सेवा आश्रम सलेमाबाद का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गौरक्षा सेवा केंद्र में गौ पूजन किया. साथ ही गौशालाओं की व्यवस्था से वर्मी कंपोस्ट निर्माण इकाई व गोबर के लट्ठे बनाने की इकाई का निरीक्षण कर कर्मचारियों को धन्यवाद किया. यहां मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने डिप्टी सीएम को वर्मी कंपोस्ट निर्माण इकाई के बारे में बताया. कहा, मुनाफा का 70 प्रतिशत वर्मी कंपोस्ट के समूह को दिया जा रहा है. साथ ही 30 प्रतिशत गौशाला की व्यवस्था में खर्च किया जा रहा है.


इसके बाद शहर के कलेक्ट्रेट परिसर के गांधी सभागार में अधिकारियों के साथ केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा कर समीक्षा की. इस दौरान जिलाधिकारी श्रुति, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी अवधेश कुमार निगम, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें-यूपी में जल्द गठित होगा शिक्षा सेवा चयन आयोग, समीक्षा बैठक में सीएम ने दिए निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details