फतेहपुर:यूपी बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए प्रेरणा ऐप के माध्यम से शिक्षकों की हाजिरी दर्ज करने का प्रावधान किया है. इसके लागू होने से शिक्षक समय से स्कूल में उपस्थित रहेंगे. जिसके विरोध में जिले के शिक्षकों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया. शिक्षकों का आरोप है कि सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए हमें बदनाम कर रही है और स्कूल में सभी संसाधनों की व्यवस्था करने में नाकाम सरकार, शिक्षा व्यवस्था के बदहाली का जिम्मा शिक्षकों के ऊपर थोप रही है.
पढ़ें: बेहतर इलाज के लिए इस डॉक्टर ने बदल दी सरकारी अस्पताल की तस्वीर
- बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षक दिवस पर पांच सितंबर को 'प्रेरणा' ऐप लांच किया है.
- शिक्षकों को उपस्थिति प्रमाणित करने के लिए इस ऐप के जरिए शासन को रोजाना हाजिरी भेजनी होगी.
- वहीं शिक्षकों को दिन में तीन बार सेल्फी अपलोड करके भेजनी होगी.
- शिक्षक सुबह 8 बजे तक स्कूल पहुंच कर सेल्फी अपलोड नहीं किए तो अनुपस्थिति हो जाएंगे.
- इसके अलावा मध्यान भोजन की फोटो भी खींचकर भी अपलोड करना होगा.
वहीं बच्चों की संख्या, भोजन का विवरण, शिक्षण गतिविधियों के अलावा विद्यालय परिसर और भवन की तात्कालिक स्थिति का भी ब्यौरा प्रतिदिन अपलोड करना है. अगर शिक्षक ऐसा नहीं करते हैं तो कार्रवाई का प्रावधान है. वहीं शिक्षकों ने अगर महीने में तीन दिन सेल्फी अपलोड करके नहीं भेजी तो उनका महीने का वेतन रोक दिया जाएगा.