उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर में मंदिर तोड़े जाने के विरोध में हिंदू संगठन का प्रदर्शन, नारेबाजी

फतेहपुर में मंदिर तोड़े जाने के विरोध में हिंदू संगठन ने विरोध प्रदर्शन किया. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Mar 10, 2023, 7:47 PM IST

फतेहपुर: जिले के जहानाबाद थाने के कोड़ा में 14 बिस्वा जमीन पर 55 साल से बने 9 देवियों के मंदिर को तोड़े जाने से ग्रामीण गुस्से में हैं. इसके विरोध में ग्रामीणों के साथ हिंदू संगठन ने कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर शिकायतकर्ता को एम्बुलेंस में लादकर कलेक्ट्रेट लाया गया.

केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने ये कहा.

ग्रामीणों के मुताबिक मंदिर 55 साल पुराना है. मंदिर सड़क के किनारे बेशकीमती जमीन पर बना हुआ था. जहानाबाद थाने के कोड़ा में बना यह मंदिर करीब 14 बिस्वा जमीन पर फैला हुआ था. यहां पर छोटी सी गौशाला भी चलती थी. ग्रामीणों और हिंदूवादी संगठनो ने भूमाफिया पर मंदिर तोड़े जाने का आरोप लगाया है.

कलेक्ट्रेट में नारेबाजी करते हुए हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारियों ने इस मामले में प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है. डीएम को सौंपे गए शिकायतीपत्र में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. ग्रामीणों का आरोप है कि बीते 25 दिनों से मंदिर पर अवैध कब्जा किया जा रहा है. शिकायत के बावजूद इस पर कार्रवाई नहीं हो रही है. आरोप लगाया कि 55 बिस्वा जमीन पर नौ देवियों के मंदिरों को ध्वस्त कर दिया गया है. कब्जे के पीछे की वजह मंदिर की बेशकीमती जमीन बताई गई है.

विश्व हिंदू संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय ने कहा कि मंदिर को संतों की सरकार में बचाया जा रहा है उन्हें तोड़ा नहीं जा रहा है. यहां भूमाफिया मंदिर को तोड़ने का काम कर रहे हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. अगर कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन के पदाधिकारी सीएम योगी आदित्यनाथ से मामले की शिकायत करेंगे.

इस मामले को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है. प्रशासन से बात कर इस मामले को दिखवाया जाएगा. वहीं, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट धीरेन्द्र प्रताप का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है.

ये भी पढ़ेंः Ateek Ahmed के वफादार कुत्ते ने भूख-प्यास से ताेड़ा दम, मुलायम सिंह यादव ने मिलाया था हाथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details