फतेहपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का समय नजदीक आने के साथ ही गांव में चुनावी हलचल तेज हो गई है. बड़ी राजनैतिक पार्टियां जिस तरीके से इस बार पंचायत चुनाव में रुचि ले रही हैं, उससे इस बार के पंचायत चुनाव और भी दिलचस्प होने वाले हैं. चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले नेता मतदाताओं के बीच अभी से उन्हें रिझाने में लगे हुए हैं. फतेहपुर जिले की बात की जाए तो 13 विकास खण्डों को लेकर गठित होने वाले इस जनपद में इस बार कुल 834 ग्राम पंचायतों में चुनाव होना है, जिसमें ग्राम प्रधानों के अलावा 46 जिला पंचायत सदस्य और 1148 बीडीसी सदस्य चुने जाने हैं.
इस बार फतेहपुर के 834 गांवों में होंगें पंचायत चुनाव
उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. फतेहपुर जिले के डेमोग्राफिक आंकड़ों पर एक नजर...
नए परसीमन में मतदाताओं का चुनावी गणित
इन गांव में ग्राम प्रधान चुने जाने के अलावा 1148 क्षेत्र पंचायत सदस्यों का भी निर्वाचन होना है, जो विकास खण्डों में गांव की जनता की नुमाइंदगी करेंगें. इसके अलावा 46 जिला पंचायत सदस्य चुने जाएंगे. नए परसीमन में छह ग्राम सभाओं को नगर पंचायतों में शामिल कर देने के बावजूद जिला पंचायत सदस्यों की संख्या में कोई अंतर नहीं आया है. निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी की गई मतदाताओं की संख्या के अनुसार इस बार 18 लाख 52 हजार 515 मतदाता चुनाव में उतरने वाले प्रत्याशियों की भाग्य का फैसला करेंगें. जातीय आंकड़ो की बात की जाए तो जनपद में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 20% और दलित मतदाता लगभग 30% हैं. इसके अलावा 10% कुर्मी,10% ब्राम्हण, 8% क्षत्रिय, 12% लोधी,जब कि 10% अन्य मतदाता हैं.