उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर लॉकडाउन : डीएम के निर्देश पर खाद्य सामाग्री की हो रही डोर टू डोर डिलीवरी - फतेहपुर समाचार

यूपी के फतेहपुर में लॉकडाउन के दौरान डीएम के निर्देशानुसार घर-घर खाद्य सामाग्री की डिलीवरी की जा रही है. इसके लिए जिला प्रशासन पूरी रणनीति तैयार कर कार्य कर रहा है.

fatehpur lockdown news
खाद्य पदार्थों की हो रही डोर टू डोर डिलीवरी

By

Published : Apr 8, 2020, 1:29 PM IST

फतेहपुर: कोरोना के खिलाफ जारी जंग में किसी भी प्रकार से लोगों का एक जगह एकत्रित होना खतरनाक साबित हो सकता है. जिससे बचाव के लिए डोर टू डोर डिलीवरी पर फोकस किया जा रहा है. जनपद में अभी तक एक भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं मिला है. 6 लोगों की जांच अवश्य कराई गई थी, लेकिन सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जनपद में इसे फैलने से रोका जा सके इसके लिए प्रशासन सभी क्षेत्रों में प्रयासरत है.

जिले में राशन सामाग्री, फल, सब्जियों समेत दवाओं के लिए वेंडरों का चयन कर लिया गया है. जिनके माध्यम से लॉकडाउन के दौरान डोर टू डोर डिलीवरी कराए जाने पर जिला प्रशासन जोर दे रहा है. इसके साथ ही लोगों से भी अपील की गई है कि वह बहुत आवश्यक होने पर ही घरों से निकलें.

खाद्य पदार्थों की हो रही डोर टू डोर डिलीवरी
जिलाधिकारी संजीव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आवश्यक वस्तुओं में जैसे फल, सब्जी, राशन समेत दवाओं की दुकानों में भीड़ हो जाती थी. जिस पर गंभीरता से विचार करते हुए डोर टू डोर डिलीवरी पर कार्य किया जा रहा है. नगर पालिका के माध्यम से चयनित वेंडरों को वार्ड बांट दिए गए हैं, जो वार्डों में जाकर घर-घर ठेलों, ई-रिक्शा, मोबाइल वैन के माध्यम से आवश्यक सामग्री बेच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details