फतेहपुर: कोरोना के खिलाफ जारी जंग में किसी भी प्रकार से लोगों का एक जगह एकत्रित होना खतरनाक साबित हो सकता है. जिससे बचाव के लिए डोर टू डोर डिलीवरी पर फोकस किया जा रहा है. जनपद में अभी तक एक भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं मिला है. 6 लोगों की जांच अवश्य कराई गई थी, लेकिन सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जनपद में इसे फैलने से रोका जा सके इसके लिए प्रशासन सभी क्षेत्रों में प्रयासरत है.
फतेहपुर लॉकडाउन : डीएम के निर्देश पर खाद्य सामाग्री की हो रही डोर टू डोर डिलीवरी - फतेहपुर समाचार
यूपी के फतेहपुर में लॉकडाउन के दौरान डीएम के निर्देशानुसार घर-घर खाद्य सामाग्री की डिलीवरी की जा रही है. इसके लिए जिला प्रशासन पूरी रणनीति तैयार कर कार्य कर रहा है.
खाद्य पदार्थों की हो रही डोर टू डोर डिलीवरी
जिले में राशन सामाग्री, फल, सब्जियों समेत दवाओं के लिए वेंडरों का चयन कर लिया गया है. जिनके माध्यम से लॉकडाउन के दौरान डोर टू डोर डिलीवरी कराए जाने पर जिला प्रशासन जोर दे रहा है. इसके साथ ही लोगों से भी अपील की गई है कि वह बहुत आवश्यक होने पर ही घरों से निकलें.