फतेहपुर: जिले के थरियांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बंद पड़े ईंट-भट्ठे में पेड़ पर एक युवक शव लटकता मिला है. इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को उतरवाकर शिनाख्त कराने में जुटी हुई है. पुलिस आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले धर्मदासपुर गांव में एक ईंट-भठ्ठा संचालित था, जो पिछले करीब पांच वर्षों से बंद है. ऐसे में वहां जंगल खड़ा हो गया. 21 अगस्त यानी शुक्रवार को गांव का कोई व्यक्ति उधर गया तो वहां खड़े एक पेड़ पर शव लटकता देखा. इसकी सूचना गांव वालों को दी. शव मिलने की खबर पूरे क्षेत्र में जंगल में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई.