उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर में पेड़ से लटके मिले वृद्ध दंपति के शव - जहानाबाद थाना

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में वृद्ध दंपति के शव पेड़ से लटकते हुए मिले. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पेड़ से नीचे उतरवाया. तलाशी लेने पर उनकी शिनाख्त हुई. आशंका जताई जा रही है कि वृद्ध दंपति की हत्या करने के बाद शवों को लटकाया गया है. हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ नहीं कह रही है.

थाना जहानाबाद फतेहपुर.
थाना जहानाबाद फतेहपुर.

By

Published : Oct 26, 2020, 6:37 PM IST

फतेहपुरः जिले में दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. जहानाबाद थाना क्षेत्र में बेर के पेड़ से बुजुर्ग दंपति का शव लटकते हुए मिला. घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की तफ्तीश में जुटी हुई है.

जहानाबाद थाना क्षेत्र के कपिलमोड़ के पास एक बेर के पेड़ से रविवार रात को वृद्ध दंपति का शव लटका हुआ था. इधर से गुजरते हुए किसी ने देखा तो भागकर ग्रामीणों को सूचना दी. इसके बाद घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने दंपति के आत्महत्या की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर प्रभारी निरीक्षक संजय संधू अपने साथियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे.

जेब में मिले आधार कार्ड से हुई पहचान
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को पेड़ से नीचे उतरवाकर उनकी जांच की. तलाशी में मृतक वृद्ध की जेब से दवाइयां, आधार कार्ड और कुछ पैसे मिले. आधार कार्ड के जरिए मृतक की पहचान उत्तम पुत्र सरजू निवासी कपीलिया जहानाबाद के रूप में हुई. प्रथम दृष्टया हत्या कर शव टांगने का अनुमान लगाया जा रहा है.

साड़ी का बनाया फांसी का फंदा
दोनों शव मृतका महिला की साड़ी से लटके हुए थे और पैर घुटनों तक जमीन में टिके हुए थे. इससे आशंका जताई जा रही है कि दोनों की हत्या की गई है. हालांकि वास्तविक स्थिति तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही पता चलेगी. ग्रामीणों में चर्चा है कि मृतक दंपति का अपने पुत्र से अक्सर झगड़ा होता रहता था. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है. पुलिस अभी इस मामले में कुछ नहीं कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details