उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: कुएं में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस - फतेहपुर ताजा खबर

यूपी के फतेहपुर के असोथर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव के कुएं में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

कुएं में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप
कुएं में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप

By

Published : Oct 23, 2020, 3:48 PM IST

फतेहपुर: जिले के असोथर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में कुएं के युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव मिलने की सूचना पर मौके पर भारी भीड़ का जमावड़ा हो गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाया और पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया. मामले में अग्रिम आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के मटिहा निवासी राम सिंह जंगल की तरफ से घर लौट रहे थे. तभी वह ग्राम प्रधान नीतू सिंह के घर के समीप स्थित कुएं में पानी लेने के लिए रुके. उन्होंने कुएं में झांका तो किसी युवक का शव तैरते हुए दिखा. इस पर उन्होंने इसकी सूचना गांव वालों को दी. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया. सूचना पाकर एसओ रणजीत बहादुर अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे.

यह हुआ बरामद
मौके पर पहुंचने के बाद उन्होंने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला. तलाशी लेने पर पुलिस ने कई नामों के चार पासपोर्ट, पैन कार्ड, दो विदेशी नोट (जो सऊदी अरब की बताई जा रही हैं), 1100 रुपये भारतीय मुद्रा व इयर फोन बरामद हुआ है. पैन कार्ड पर कमलेश नाम लिखा हुआ है. मृतक युवक छीटदार सफेद शर्ट व काला पैंट पहने हुए था. जिसकी उम्र 35 वर्ष आंकी जा रही है.

पुलिस कर रही तफ्तीश
मौके पर पहुंचे एसओ का कहना है कि आस पास के ग्रामीणों को बुलाकर शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शव एक दिन पहले का प्रतीत हो रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details