फतेहपुरः जहानाबाद थाना क्षेत्र में डीजे संचालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. गांव के बाहर युवक का शव फांसी से लटकता हुआ मिला. जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पत्नी ने छोड़ा साथ तो पति ने लगा ली फांसी - फतेहपुर में अपराध
फतेहपुर के जहानाबाद थाना क्षेत्र में डीजे संचालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. गांव के बाहर युवक का शव फांसी से लटकता हुआ मिला. जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
युवक ने की खुदकुशी
जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के सिठर्रा गांव का रहने वाले विनोद गुप्ता डीजे बजाने का काम करता था. विनोद की पत्नी कुछ दिन पहले किसी युवक के साथ भाग गई थी. पत्नी के चले जाने के बाद से ही विनोद काफी परेशान रहा करता था. बुधवार को उसका शव गांव के बाहर बबूल के पेड़ से लटकता हुआ मिला.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
इस मामले में सीओ बिंदकी योगेंद्र मलिक का कहना है कि युवक की मौत की जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा. सीओ योगेंद्र मलिक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस शुरुआती जांच में आत्महत्या की आशंका जता रही है.