फतेहपुर: असोथर थाना क्षेत्र के छिछनी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब से दो बहनों के शव बरामद हुए हैं. पुलिस दोनों बहनों की मौत का कारण तालाब में डूबना बता रही है. परिजनों का आरोप है कि दोनों बहनों की रेप के बाद हत्या की गई है और उनके शव को तालाब में फेंक दिया गया है. दोनों बहनों की मौत का सही कारण पता लगाने के लिए डॉक्टरों की टीम से पोस्टमार्टम कराया जाएगा. सोमवार को लड़कियों के शव मिलने के बाद से गांव में तनाव है. इसे देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. जानाकरी होने पर प्रयागराज जोन के आईजी केपी सिंह ने गांव का दौरा किया.
तालाब में मिला दो बहनों के शव, परिजनों ने दरिंदगी का लगाया आरोप - रेप
फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के छिछनी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब से दो बहनों के शव बरामद हुए हैं. पुलिस दोनों बहनों की मौत की वजह तालाब में डूबना बता रही है.
सिंघाड़े से लग सकती है चोट
फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के छिछनी गांव की रहने वाली दो सगी बहनें दिन में अपने घर से चने का साग तोड़ने खेतों की तरफ गयी हुई थी. देर शाम तक दोनों बहनें घर नहीं आई तो, परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी. इस दौरान दोनों के शव गांव के बाहर स्थित तालाब में उतराते हुए मिले. लड़कियों के परिजनों का आरोप है कि दोनों बहनों की रेप के बाद हत्या की गई है. हत्यारों ने उनकी आँखे फोड़ने के साथ-साथ और उनके हाथ पांव भी तोड़ दिए. इसके बाद दोनों के शव तालाब में फेंक दिए. इस मामले में पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा का कहना है कि जिस तालाब से लड़कियों के शव बरामद हुए हैं, उसमें सिंघाड़ा डाला गया है. सिंघाड़ो में लगे कांटो से बच्चियों की आखों में चोट लग सकती है. उनका कहना है कि तीन डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. उसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. मामले में जल्द कार्रवाई होगी.