उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दलित किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म, निकाह के लिए जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप - दलित किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म

किशोरी रात में अपने घर के बाहर सो रही थी. उसी समय पड़ोस का एक युवक किशोरी को अगवाकर अपने घर ले गया. आरोप है कि उसके साथ दुष्कर्म करने के साथ ही निकाह करने की चाहत में उसका जबरन धर्म परिवर्तन करवाने की कोशिश की.

दलित किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म
दलित किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म

By

Published : Mar 15, 2021, 11:00 PM IST

फतेहपुर : जिले में नाबालिग लड़की को अगवा कर उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराने के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले में लड़की के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. जिले के ललौली थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करने का दावा किया है.

यह भी पढ़ें :आरोपः अपमिश्रित शराब पीने से दो मजदूरों की मौत

जबरन धर्म परिवर्तन करवाने की कोशिश

जिले के ललौली थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी रात में अपने घर के बाहर सो रही थी. उसी समय पड़ोस का एक युवक किशोरी को अगवाकर अपने घर ले गया. आरोप है कि उसके साथ दुष्कर्म करने के साथ ही निकाह करने की चाहत में उसका जबरन धर्म परिवर्तन करवाने की कोशिश की. इधर, बेटी के घर से गायब रहने पर परिजन रातभर परेशान रहे. दलित किशोरी युवक के चंगुल से छूटने के बाद जब अपने घर पहुंची तो उसने अपने परिजनों को आपबीती बताई. शनिवार रात हुई यह घटना पहले तो दबी रही. हालांकि सोमवार को किशोरी के पिता की तहरीर पर पड़ोस के 25 वर्षीय राजू अंसारी पुत्र मिया बाबू अंसारी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें :शहीद त्रिवेद प्रकाश तिवारी का हुआ अंतिम संस्कार, केंद्रीय मंत्री ने दी श्रद्धांजलि

पाॅक्सो एक्ट लगा

इस मामले में ललौली थाना प्रभारी संदीप तिवारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट के अलावा दुष्कर्म, उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम तथा दलित एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details