फतेहपुरःराष्ट्रीय छात्रवृत्ति आय परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया. जिले की कंपोजिट स्कूल देवरी बुजुर्ग अमौली की छात्रा दक्षिता ने इस परीक्षा में 59वीं रैंक हासिल की है. जिले से कुल 2300 बच्चों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था, जिसमें 216 बच्चे चयनित हुए. इनमें दक्षिता ने जिले का नाम रोशन किया.
दक्षिता पुत्री राजकुमार अवस्थी अमौली ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय देवरी बुजुर्ग की कक्षा 8 की छात्रा है. छात्रा और विद्यालय की इस उपलब्धि पर खण्ड शिक्षा अधिकारी कुंवर सिंह कमल ने छात्रा को और विद्यालय को बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस योजना में विद्यालय की छात्रा का चयन होना निश्चय ही विद्यालय के अच्छे शैक्षणिक माहौल का परिचायक है. वहीं, समस्त विद्यालय परिवार ने छात्रा के प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्रा को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामना दी हैं.