फतेहपुर: हुसेनगंज थाने के सहिमापुर और बसोहनी गांव में 250 बीघा फसल जल गई. गेहूं की फसल में आग लगी देख ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन आग की तेज लपटों ने 250 बीघा फसल को जलाकर राख कर दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.
इसके साथ ही कसरांव गांव के किनारे खेतों में आग लगने से करीब 11 बीघे गेहूं की सूखी खड़ी फसल जलकर राख हो गई. कुछ दूरी पर गेहूं काटने के लिए गए विकास भारती ने अपने पिता नरेन्द्र कुमार को फोन पर घटना की सूचना दी.
फतेहपुर : आग लगने से 250 बीघे फसल जलकर राख, किसान परेशान
यूपी के फतेहपुर जिले में खेतों में आग लग गई. इससे सहिमापुर और बसोहनी गांव में 250 बीघा फसल जल गई. वहीं कसरांव गांव के किनारे खेतों में आग लगने से करीब 11 बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. सूचना पर मौके पर पहंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.
फसल हुई जलकर राख
आग लगने से करीब 250 बीघे गेहूं की फसल जलने की सूचना मिली है. लेखपालों को किसानों की फसल का सर्वे करने का आदेश दिया गया है. सर्वे के बाद किसानों को तत्काल मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा.
-संजीव सिंह, डीएम