उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने सूचना दिए बिना पोस्टपार्टम के लिए भेजा शव, परिजनों ने थाने में किया हंगामा, केंद्रीय मंत्री भी पहुंचीं - ट्रैक पर मिला युवक का शव

फतेहपुर में एक युवक का शव रेलवे ट्रैक (Youth Body Found on Track) पर मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव परिजनों को सूचना दिए बिना ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस पर परिजनों ने थाने में जमकर हंगामा किया. हंगामे की सूचना पर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Minister Sadhvi Niranjan Jyoti) भी थाने पहुंचीं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 11, 2024, 7:44 PM IST

फतेहपुर में परिजनों ने थाने में किया हंगामा

फतेहपुर:औंग थाना क्षेत्र के गोधरौली गांव के पास गुरुवार को रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. युवक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में जमकर हंगामा किया. वहीं, पुलिस ने परिजनों को सूचना दिए बिना ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बता दें कि युवक जिले के औंग कस्बे में लोकवाणी केंद्र की दुकान खोले हुए था. बुधवार देर रात उसने दुकान से निकलने से पहले अपनी मां से घर आने की बात कही थी. उसके कुछ ही समय बाद उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिलने की सूचना क्षेत्रीय पुलिस को हुई. पुलिस ने इसकी जानकारी युवक के परिजनों को दी. परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस की सूचना के बाद वह तुरंत थाने पहुंचे. लेकिन, उससे पहले पुलिस ने लावारिस में डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. इस बात से नाराज होकर परिजनों ने थाने में जमकर हंगामा किया. घटना की भनक लगने पर सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति भी थाने पहुंच गईं और परिजनों को जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिलाया. फिलहाल, पुलिस ने पूरे मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक का शव रेलवे पटरी के किनारे पड़ा है. जब स्थानीय पुलिस मौके पर गई तो देखा कि युवक का शव पड़ा है और दो मोबाइल पड़े हैं. स्थानीय लोगों द्वारा मृतक की पहचान दीपक विश्वकर्मा पुत्र मुकेश निवासी मंझनखेड़ा के रूप में हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रात में ही भिजवा कर मुकदमा पंजीकृत कर लिया. लेकिन, आज युवक के परिजनों ने संबंधित थाने में जाकर हंगामा किया.

यह भी पढ़ें:हिन्दू महासभा का ऐलान, स्वामी प्रसाद मौर्य की जीभ काटने वाले को पांच लाख का इनाम

यह भी पढ़ें:WATCH : काशी विद्यापीठ में छात्र पर तानी पिस्टल, छात्रा पर कमेंट बनी वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details