फतेहपुर:औंग थाना क्षेत्र के गोधरौली गांव के पास गुरुवार को रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. युवक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में जमकर हंगामा किया. वहीं, पुलिस ने परिजनों को सूचना दिए बिना ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बता दें कि युवक जिले के औंग कस्बे में लोकवाणी केंद्र की दुकान खोले हुए था. बुधवार देर रात उसने दुकान से निकलने से पहले अपनी मां से घर आने की बात कही थी. उसके कुछ ही समय बाद उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिलने की सूचना क्षेत्रीय पुलिस को हुई. पुलिस ने इसकी जानकारी युवक के परिजनों को दी. परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस की सूचना के बाद वह तुरंत थाने पहुंचे. लेकिन, उससे पहले पुलिस ने लावारिस में डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. इस बात से नाराज होकर परिजनों ने थाने में जमकर हंगामा किया. घटना की भनक लगने पर सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति भी थाने पहुंच गईं और परिजनों को जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिलाया. फिलहाल, पुलिस ने पूरे मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है.