फतेहपुर :खखरेरू इलाके के एक गांव में शादी समारोह के दौरान सात साल की बच्ची के साथ युवक ने रेप किया. इसके बाद फरार हो गया. परिवार के लोगों को बच्ची गांव के बाहर खून से लथपथ मिली. पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. बच्ची को मेडिकल के लिए जिला चिकित्सालय कौशांबी भेजा गया है. एएसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया है.
एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि खखरेरू थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने मामले में पुलिस को तहरीर दी. आरोप लगाया कि गांव में सोमवार को उसकी चचेरी बहन की शादी थी. बारात आई थी. शादी में परिवार के सभी लोगों के साथ उनकी 7 वर्षीय बेटी भी थी. शादी में खागा के टेसाही बुजुर्ग निवासी रामनरेश मौर्य भी आया था. सभी लोग शादी के कार्यक्रम में व्यस्त थे. रात 12:30 बजे रामनरेश बहाने से बच्ची को गांव के बाहर सुनसान जंगल की तरफ ले गया. वहां उसके साथ रेप किया. इसके बाद भाग निकला.