उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर में तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से मामा और भांजी की मौत - फतेहपुर की खबरें

फतेहपुर में तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से मामा और भांजी की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Jul 1, 2023, 5:29 PM IST

फतेहपुरः यूपी के फतेहपुर में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहानाबाद थाना क्षेत्र के कस्बा क्षेत्र में तेज रफ्तार डंफर ने स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी. इससे स्कूटी सवार मामा भांजी की मौके पर मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, लगभग दोपहर दो बजे जहानाबाद कस्बे के मोहल्ला सानीगाड़वा हाईवे मार्ग पर एक तेज रफ्तार डंफर ने स्कूटी में टक्कर मार दी. इससे स्कूटी सवार मामा भांजी की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि डंफर बिंदकी से बकेवर जा रहा था.

बता दें कि श्यामू सोनकर (29 वर्ष) तथा भांजी जास्मीन (8 वर्ष) व नमन (5 वर्ष) के साथ बिंदकी स्कूटी से जा रहे था. अचानक पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंफर ने स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी और फरार हो गया. हादसे में मामा श्यामू तथा भांजी जास्मीन की मौके पर मौत हो गई जबकि नमन गंभीर रूप से घायल हो गया.

जानकारी पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतकों के परिजनों ने पुलिस पर आरोपी लगाया कि बिना सूचना दिए शवों को घटनास्थल से भेज दिया गया है. उन्हें दुर्घटना की कोई जानकारी नही दी गई है. इस बात को लेकर थाने में परिजनों की भीड़ लगी रही और पुलिस से बहस होती रही. वहीं, थाना प्रभारी अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी ने बताया कि डंफर की तलाश की जा रही है और आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ेंः तीन तलाक पीड़िता निदा खान ने यूसीसी का किया समर्थन, प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details