उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर में ट्रेलर से गिरे तार के बंडल, दबकर दो की मौत - फतेहपुर की न्यूज

फतेहपुर में ट्रेलर से तार का बंडल गिर गया. इसके नीचे दबकर दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Jul 1, 2023, 9:01 PM IST

फतेहपुरः जिले में शनिवार को नेशनल हाईवे पुरइन मोड़ पर झारखंड से तार का बंडल लेकर एक ट्रेलर हरियाणा की ओर जा रहा था. रास्ते में ट्रेलर का टायर फट जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ट्रेलर में लदा तार का बंडल राहगीरों पर गिर गया. इसके नीचे कई वाहन और लोग दब गए. हादसे में एक महिला और बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए.

प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने बताया कि टेलर के ट्राला में रिंगदार तार लदा था. यह सड़क किनारे गिरा जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई. कार सवार रोहित सिंह एवं रोहित सिंह की मां घायल हो गई तथा दो बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं. हादसे में कुबेर सिंह (55) की मौत हो गई जबकि सरोजा देवी (30) को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है.

इसके अलावा इंदल सिंह (36 वर्ष) निवासी अथसराय, लक्ष्य प्रताप उर्फ वैभव, अनिल कुमार उर्फ सोनू , कु.सृष्टि गंभीर रूप से घायल हो गईं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराय गया है. वहां उनका इलाज चल रहा है. मृतक कुबेर सिंह के शव को पुलिस ने मोर्चरी भिजवाया. ट्रेलर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. मौके पर बचाव कार्य जारी है. घटना के संबंध में पुलिस अन्य विधिक कार्यवाही कर रही है. क्षतिग्रस्त ट्रेलर को पुलिस ने रास्ते हटवाकर ट्रैफिक सुचारू रूप से संचालित कराया.


ये भी पढ़ेंः वंदे भारत ट्रेन पहुंची गोरखपुर, सात जुलाई को पीएम मोदी करेंगे रवाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details