फतेहपुर:उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद से रिश्ते को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है. यहां घर में अपनी नाबालिग बेटी को अकेला पाकर पिता ने उसके साथ अश्लील हरकतें की. किशोरी की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंच गए. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार जनपद के जहानाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी वृद्ध महिला ने पुलिस में लिखित रूप से तहरीर दी है. आरोप है कि शनिवार को परिवार के सभी लोग खेतों में काम कर रहे थे. घर में उसकी 12 वर्षीय पौत्री ही अकेले मौजूद थी. इसी दौरान लड़की का पिता घर पहुंच गया. उसने बेटी को घर में अकेला पाकर उसके साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दी. देखते ही देखते वह अपनी बेटी के कपड़े उतारने लगा. किशोरी की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान आरोपी पिता मौके से फरार हो गया. घर में वृद्ध महिला के पहुंचने पर किशोरी ने रोते हुए आपबीती सुनाई. किशोरी की बात सुनकर उसकी दादी दंग रह गई. इसके बाद उसने किशोरी के पिता के खिलाफ पुलिस में लिखित तहरीर दी.