फतेहपुरःजनपद की बिंदकी पुलिस को मंगलवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने एक एलएलबी की छात्रा और उसकी मां को लाखों रुपये की हेरोइन के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने नकदी भी बरामद की है. पुलिस ने दोनों महिलाओं पर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में कार्रवाई की है.
कोतवाल अरुण चतुर्वेदी के मुताबिक, बिंदकी कोतवाली के कस्बा मीरखपुर नई बस्ती मोहल्ला निवासी महिला शांति अपने घर में परचून की दुकान चलाती है. इसके साथ ही उसकी बेटी कोमल भी मां के साथ दुकान में काम करती है. बिंदकी कोतवाली पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी की शिकायत के बाद मंगलवार की सुबह क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी. नई बस्ती में पुलिस को देखकर महिलाएं इधर-उधर भागने लगी. इसी दौरान महिला पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर दो महिलाओं को दबोच लिया. जो कि रिश्ते में मां बेटी हैं. पुलिस की तलाशी के दौरान महिलाओं के पास से एक थैले में रखा 28 ग्राम हेरोइनबरामद हुआ. जिसकी बाजार में कीमत लगभग 2 लाख रुपये बताई जा रही है. इसके साथ ही पुलिस ने 42 हजार 500 रुपये नकद भी बरामद किया है.