उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

हाईवे पर लिफ्ट देने के बहाने लोगों से करते थे लूट, पत्नी के खाते में फोन पे से ट्रांसफर किया पैसा

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 19, 2023, 7:05 PM IST

फतेहपुर में पुलिस ने लिफ्ट देने के बहाने लोगों को लूटने वाले गिरोह का खुलासा (Lift Gang Exposed in Fatehpur) किया. इस गिरोह के तीन आरोपियों को पकड़ा गया है. एक आरोपी ने लूट का पैसा पत्नी के खाते में भेजा था. इसी के आधार पर गिरोह का खुलासा हुआ.

Etv Bharat
Etv Bharat

फतेहपुर में हाईवे पर लूट करने वाले गिरोह का खुलासा

फतेहपुर: जनपद के औंग थाने की पुलिस ने मंगलवार को लिफ्ट देने के बहाने लोगों को लूट का शिकार बनाने वाले एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया. पुलिस ने तीन आरोपियों को मौके से दबोचा. साथ ही लूट का सामान भी बरामद किया. बता दें कि आरोपियों ने एक युवक के साथ लूट की और उसका पैसा अपनी पत्नी के खाते में ट्रांसफर कर दिया. वहीं से पुलिस को लीक प्वाइंट मिला और पुलिस ने गिरोह का खुलासा कर दिया.

हाईवे पर लोगों को लिफ्ट देने के बहाने काफी दिनों से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया. पुलिस की मानें तो इस गिरोह के लोग लोगों को अपनी गाड़ी में लिफ्ट देने के बहाने पहले बैठाते थे, फिर रास्ते में उनके साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर हाईवे पर कहीं उतार कर फरार हो जाते थे. ऐसी ही एक घटना एक युवक के साथ हुई. उसने पूरी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने युवक की तहरीर के आधार पर मामले में जांच पड़ताल शुरू की तो पाया कि शातिर लुटेरे ने अपनी ही पत्नी के खाते में युवक के फोन पे से पैसा ट्रांसफर किया था. इसके आधार पर पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया. पकड़े गए आरोपियों के पास से एक कार, एक बाइक, तमंचा और कारतूस के साथ साथ कुछ नकदी भी बरामद हुई.

एएसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि लूट की घटना का औंग थाने की पुलिस ने खुलासा किया. घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. एक आरोपी फरार है. घटना में प्रयुक्त वाहन और शस्त्र भी बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें:अवैध संबंध के शक में डॉक्टर ने 18 बार चाकू से हमला कर पत्नी को उतारा था मौत के घाट, गिरफ्तारी के डर से बदल रहा था लोकेशन

यह भी पढ़ें:दो पिटबुल कुत्तों ने 3 लोगों पर हमला कर किया घायल, शिकायत पर पीड़ितों को पिता-पुत्र ने दी धमकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details