फतेहपुर: जनपद के औंग थाने की पुलिस ने मंगलवार को लिफ्ट देने के बहाने लोगों को लूट का शिकार बनाने वाले एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया. पुलिस ने तीन आरोपियों को मौके से दबोचा. साथ ही लूट का सामान भी बरामद किया. बता दें कि आरोपियों ने एक युवक के साथ लूट की और उसका पैसा अपनी पत्नी के खाते में ट्रांसफर कर दिया. वहीं से पुलिस को लीक प्वाइंट मिला और पुलिस ने गिरोह का खुलासा कर दिया.
हाईवे पर लोगों को लिफ्ट देने के बहाने काफी दिनों से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया. पुलिस की मानें तो इस गिरोह के लोग लोगों को अपनी गाड़ी में लिफ्ट देने के बहाने पहले बैठाते थे, फिर रास्ते में उनके साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर हाईवे पर कहीं उतार कर फरार हो जाते थे. ऐसी ही एक घटना एक युवक के साथ हुई. उसने पूरी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने युवक की तहरीर के आधार पर मामले में जांच पड़ताल शुरू की तो पाया कि शातिर लुटेरे ने अपनी ही पत्नी के खाते में युवक के फोन पे से पैसा ट्रांसफर किया था. इसके आधार पर पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया. पकड़े गए आरोपियों के पास से एक कार, एक बाइक, तमंचा और कारतूस के साथ साथ कुछ नकदी भी बरामद हुई.