फतेहपुर :जिले के जाफरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी को एक युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया. इसके बाद मौलवी को बुलाकर उसका धर्म परिवर्तन करा दिया. निकाह के बाद किशोरी के साथ दुष्कर्म किया. मामला सात जुलाई का है. किशोरी की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पर रेप, अपहरण समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मौलवी की तलाश की जा रही है.
धोखा देकर प्रेम जाल में फंसाया :पीड़ित किशोरी ने बताया कि उसके घर के पास ईंट भट्ठे में सैफ अली नाम का युवक करता है. सैफ अली ने खुद को अविवाहित बताकर उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. इसके बाद मोबाइल पर बातचीत करने लगा. बहला फुसलाकर सात जुलाई की शाम को सैफ उसका अपहरण कर भट्ठे पर ले गया, जहां उसका धर्म परिवर्तन कराया गया. इसके बाद उसका नया नाम रुबीना रखा गया. मौलवी ने उसका जबरन निकाह भी करा दिया. निकाह के बाद सैफ अली ने वहीं भट्ठे में उसके साथ रेप किया. पीड़िता ने बताया कि सैफ शादीशुदा है. वह एक बच्चे का पिता है. उसने इस बात को पूरी तरह छिपाए रखा.