फतेहपुर :सदर कोतवाली क्षेत्र में शादी की बात करने के बहाने बुलाकर मेडिकल स्टोर संचालक ने साथी के साथ मिलकर युवती के साथ गैंगरेप किया. आरोपी पहले भी कई बार झांसा देकर युवती के साथ संबंध बना चुका है. पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. प्रकरण में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है.
साल 2022 में हुई थी घटना :कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती ने एफआईआर दर्ज कराई है. आरोप लगाया है कि शहर के राधानागर थाना क्षेत्र निवासी राहुल लोधी ने उसके मोहल्ले में एक मेडिकल स्टोर खोल रखा है. कई बार दवा लेने जाने के कारण उससे जान पहचान हो गई. युवती ने राहुल पर आरोप लगाया कि उसने शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाए. 21 नवम्बर 2022 को राहुल ने शादी की बात करने के लिए उसे अपने मेडिकल स्टोर में बुलाया. वहां पर राहुल ने अपने एक अज्ञात साथी के साथ मिलकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. पुलिस व और कहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी.