उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेडिकल स्टोर संचालक ने साथी के साथ मिलकर युवती से किया सामूहिक दुष्कर्म, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा - मेडिकल स्टोर संचालक गैंगरेप युवती

फतेहपुर में मेडिकल स्टोर संचालक धोखे से बुलाकर साथी के साथ मिलकर युवती के साथ गैंगरेप (Fatehpur girl gang raped) किया. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

फतेहपुर
फतेहपुर

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 22, 2023, 6:57 PM IST

फतेहपुर :सदर कोतवाली क्षेत्र में शादी की बात करने के बहाने बुलाकर मेडिकल स्टोर संचालक ने साथी के साथ मिलकर युवती के साथ गैंगरेप किया. आरोपी पहले भी कई बार झांसा देकर युवती के साथ संबंध बना चुका है. पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. प्रकरण में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है.

साल 2022 में हुई थी घटना :कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती ने एफआईआर दर्ज कराई है. आरोप लगाया है कि शहर के राधानागर थाना क्षेत्र निवासी राहुल लोधी ने उसके मोहल्ले में एक मेडिकल स्टोर खोल रखा है. कई बार दवा लेने जाने के कारण उससे जान पहचान हो गई. युवती ने राहुल पर आरोप लगाया कि उसने शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाए. 21 नवम्बर 2022 को राहुल ने शादी की बात करने के लिए उसे अपने मेडिकल स्टोर में बुलाया. वहां पर राहुल ने अपने एक अज्ञात साथी के साथ मिलकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. पुलिस व और कहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी.

पुलिस ने नहीं की थी सुनवाई :पीड़िता ने मामले की शिकायत सदर कोतवाली में की. पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद पीड़िता ने एसपी को शिकायती पत्र दिया. इसके बावजूद कोई सुनवाई न होने पर युवती ने कोर्ट की शरण ली. शनिवार के दिन हुए कोर्ट के आदेश पर रविवार को आरोपी पर मुकदमा पंजीकृत हुआ है. कोतवाल ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है. जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें :रॉन्ग नंबर से युवती की हुई दोस्ती, युवक ने दोस्तों के साथ किया गैंगरेप

शोहदे से परेशान युवती के साथ दरोगा ने साथियों के साथ मिलकर किया गैंगरेप, आरोपी निलंबित

ABOUT THE AUTHOR

...view details