फतेहपुर :छेड़खानी का विरोध करने पर छात्रा के परिजनों पर शोहदे ने परिवार ने लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया. मामले में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
स्कूल जाते समय छेड़खानी कर रहा था युवक :थरियांव थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति की नाबालिग बेटी को रोजाना स्कूल जाते समय गांव का युवक दोस्तों के साथ मिलकर छेड़खानी कर रहा था. वह अश्लील हरकतें भी किया करता था. युवक से परेशान छात्रा ने घर पर पूरी बात बताई. पिता ने युवक के परिजनों से शिकायत कर दी. शिकायत करने से नाराज युवक ने परिवार के लोगों के साथ मिलकर छात्रा के पिता और परिवार के अन्य लोगों को रास्ते में रोककर हमला कर दिया.