फतेहपुर :मौत के ढाई साल बाद डीएम के आदेश पर रविवार को कब्र से महिला का शव निकाला गया. परिवार के लोगों ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है. ललौली पुलिस ने महिला की मौत का कारण जानने के लिए मजिस्ट्रेट और फोरेंसिक टीम की मौजूदगी में शव को बाहर निकलवाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ललौली थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि ललौली थाना क्षेत्र के मुत्तौर गांव निवासी तुफैल अहमद की शादी 15 दिसंबर 2013 को चित्रकूट जनपद के रैपुरा थाना क्षेत्र के भौरी गांव निवासी हलीम की बेटी रहीसा के साथ हुई थी. रहीसा की 26 मार्च 2021 को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. पति तुफैल अहमद ने बीमारी से मौत होने की बात बताकर बिना मायके पक्ष और पुलिस को सूचना दिए ही शव को मुत्तौर स्थित कब्रिस्तान में उसी दिन दफना दिया था.
मायके पक्ष के लोगों को बेटी की मौत की सूचना मिली तो चीख-पुकार मच गई. रहीसा की मां इमामुन ने महिला आयोग को शिकायती पत्र भेजकर आरोप लगाया था कि उसकी बेटी रहीसा की हत्या ससुरालियों ने की है. दहेज के लिए उसकी हत्या कर उसके शव को दफना दिया है. 21 जून 2022 को दामाद तुफैल कुरैशी, सौतेली बेटी अनीशा, मोहम्मद इरफान, मुन्नी उर्फ सोममती के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.