फतेहपुरःजिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र में गैस सिलेंडर फटने से एक मकान की छत उड़ गई. धमाका इतना भीषण था कि पूरा मकान एक खंडहर मे तब्दील हो गया. घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया. धमाके की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग घरों से बाहर आ गए. हालांकि, हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया.
दरअसल, क्षेत्र के शाखा गांव के रहने वाले सुनील सिंह परमार ने बुधवार को बहुआ गैस एजेंसी से गैस सिलेंडर मंगवाया था. सुनील ने बताया कि गैस एजेंसी के कर्मचारी ने उनके घर में सिलेंडर पहुंचा दिया. लेकिन, दोपहर में जब उन्होंने सिलेंडर को चूल्हे में लगाया तो, वह लीकेज निकला. इसकी शिकायत उन्होंने एजेंसी के कर्मचारी से की, लेकिन उसने सिलेंडर नहीं बदला.