उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मां से कहासुनी के बाद बेटी ने दी जान, सुबह मिली लाश, रातभर तलाशते रहे परिवार के लोग - फतेहपुर में किशोरी ने दी जान

फतेहपुर में मां से हुए विवाद के बाद एक किशोरी ने जान (Fatehpur teenager suicide) दे दी. परिजनों को सुबह घटना की जानकारी हो पाई. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

फतेहपुर में युवती ने आत्महत्या कर ली.
फतेहपुर में युवती ने आत्महत्या कर ली.

By

Published : Aug 11, 2023, 7:11 PM IST

फतेहपुर :जिले के औंग इलाके के एक गांव में मां से कहासुनी के बाद किशोरी ने आत्महत्या कर ली. शुक्रवार की सुबह उसकी लाश मिली. इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. मौके पर परिवार के लोग पहुंच गए. जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

नलकूप के पास मिला शव :औंग थानाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने बताया कि इलाके के मानिकपुर गांव निवासी उर्मिला (15) पुत्री जयचंद्र का शव गांव के धर्मराज के नलकूप के पास मिला. शुक्रवार की सुबह नलकूप मालिक धर्मराज धान के खेत में पानी लगाने के लिए गया था. इस दौरान लाश देखकर उसने शोर मचाया. इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए. किसी ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस कुछ ही देर में पहुंच गई.

मामले की जांच में जुटी पुलिस :परिजनों ने बताया कि बुधवार की शाम को उर्मिला साथ में खेत में काम करने गई थी. परिवार के अन्य लोग घर लौट आए थे, लेकिन उसने कहा कि वह कुछ देर में घर आ जाएगी. इसके बाद जब वह घर नहीं पहुंची तो परिवार के लोग उसकी तलाश करने लगे. देर रात तक तलाश के बावजूद उसका पता नहीं चल पाया. रात में किसी समय उसने आत्महत्या कर ली. शुक्रवार की सुबह उसकी लाश मिली. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि किशोरी की उसकी मां के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. मां ने उसे डांट दिया था.

यह भी पढ़ें :टॉफी देने के बहाने 6 साल की बच्ची को बुलाया, घर में ले जाकर पड़ोसी ने किया रेप

फतेहपुर में महिला को अगवा करके गैंगरेप किया, आरोपी युवक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details