उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर में वीजा दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी जीजा-साले की तलाश में जुटी पुलिस - फतेहपुर की ताजी न्यूज

फतेहपुर में वीजा दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस आरोपी जीजा-साले की तलाश में जुटी हुई है.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 8, 2023, 11:45 AM IST

फतेहपुरःजनपद में दो सगे भाइयों से वीजा दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि विदेश में नौकरी का वीजा दिलाने के नाम पर टूरिस्ट वीजा थमा कर जीजा-साले ने दो सगे भाइयों से लाखों की ठगी कर ली है. मामले में पुलिस ने एसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.



बता दें कि जनपद के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रहमत दौलतपुर निवासी अंकित सिंह ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी मुलाकात हथगाम थाना क्षेत्र के आकाश से हुई थी. आकाश ने अपने जीजा बबलू यादव निवासी रहमत दौलतपुर से कराई थी. आरोपियों ने उसे नौकरी का वीजा दिलाकर विदेश भेजने का झांसा दिया. विदेश के आरओ प्लांट में 80 हजार रुपये प्रतिमाह की नौकरी दिलाने का वादा किया. वह उन लोगों के झांसे में आ गया. उसने अपना और अपने सगे भाई रावेंद्र का वीजा, टिकट बनवाने के लिए जीजा-साले को सितंबर 2022 में तीन बार मे दो लाख 20 हजार रुपया दिया.

इसके बाद शातिरों ने दो वीजा 20 अक्टूबर 2022 को दिए, लेकिन टिकट नहीं दिया. युवकों को शंका हुई तो उन्होंने वीजा के बारे में जानकारी की, तब उन्हें टूरिस्ट वीजा का पता चला. इसके बाद उन्होंने आरोपियों से अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने गाली गलौज कर भगा दिया. शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़ित भाइयों ने मामले की शिकायत थाने में की तो कोई कार्रवाई न होने पर एसपी से शिकायत की.



वहीं सम्बंधित थाना हुसैनगंज प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि एसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है. जांच कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. ठगी करने वाले जीजा साले की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः मां से कहासुनी के बाद बेटी ने दी जान, सुबह मिली लाश, रातभर तलाशते रहे परिवार के लोग

ये भी पढ़ेंः नाबालिग से रेप के 9 साल पुराने मामले में दोषी को उम्रकैद की सजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details