फतेहपुर:मलवां थाना क्षेत्र स्थित कुरस्ती कला गांव में दो सगे भाई शराब के नशे में आपस में भिड़ गए. दोनों में मारपीट हो गई. इस दौरान छोटे भाई ने बड़े भाई पर हमला कर दिया. घायल को परिजन जिला अस्पताल ले गए. यहां से उसे कानपुर हैलेट रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार, मलवा थाना क्षेत्र के कुरस्ती कला गांव निवासी लाल बहादुर सिंह परिहार के तीन लड़के हैं. गीरेंद्र सिंह परिहार, जितेंद्र सिंह परिहार और रावेंद्र सिंह परिहार. बता दें कि रावेंद्र सिंह उर्फ पोट्टल और जितेंद्र सिंह दोनों शराब के आदी थे और दोनों अविवाहित थे. ये लोग मां श्यामा देवी के साथ रहते थे. वहीं, गीरेंद्र सिंह परिहार अपने परिवार के साथ अलग रहता था. शुक्रवार रात लगभग 9 बजे दोनों भाई रावेंद्र सिंह और जितेंद्र सिंह दोनों शराब के नशे में धुत्त थे. बहस के बाद दोनों आपस में हाथापाई व मारपीट करने लगे. जब तक मां ने बीच बचाव किया, तब तक छोटे भाई रावेंद्र सिंह (28) ने बड़े भाई जितेंद्र सिंह (30) के ऊपर डंडे से सिर पर हमला कर दिया. इससे वह अचेत होकर गिर गया.