उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रक्षाबंधन से पहले नाराज बहन ने नहर में लगाई छलांग, बचाने के लिए दिव्यांग भाई भी कूदा, दोनों लापता - नहर में भाई बहन ने लगाई छलांग

फतेहपुर में रक्षाबंधन से पहले भाई-बहन के बीच मामूली विवाद पर नाराज बहन ने नहर में छलांग लगा दी. बहन को बचाने के लिए उसका दिव्यांग भाई भी कूद गया. दोनों के लापता होने के बाद गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है.

Fatehpur Ram Ganganagar Canal
Fatehpur Ram Ganganagar Canal

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 29, 2023, 9:46 PM IST

फतेहपुरःभाई-बहन के पवित्र पर्व रक्षा बंधन के एक दिन पहले मंगलवार को जिले से दिल झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां किसी बात को लेकर भाई-बहन के बीच विवाद हो गया था. जहां भाई से नाराज होकर बहन ने गांव के पास की ही नहर में छलांग लगा दी. वहीं, बहन को बचाने के लिए पीछा कर रहा दिव्यांग भाई भी नहर में कूद गया. नहर के पानी के तेज बहाव में दोनों लापता हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से दोनों की खोजबीन में जुटी है.


भाई और बहन के बीच हुआ था विवाद
बकेवर थाना क्षेत्र के दुबेपुर गांव निवासी रंजीत सिंह का दिव्यांग पुत्र दीपक सिंह (23) का अपनी बहन रानी (20) से किसी बात को लेकर सुबह 7 बजे घर में पर विवाद हो गया. भाई से नाराज होकर बहन घर से करीब 3 किलो मीटर दूर देवमई निचली राम गंगानगर नहर के पुल पर पहुंच गई. जहां भाई के चिल्लाने से पहले ही वह पुल से नहर में छलांग लगा दी. बहन के नहर में कूदने के बाद उसे बचाने के लिए पहुंचा दिव्यांग दीपक ने भी छलांग लगा दी. जहां नहर के तेज बहाव के बीच दोनों लापता हो गए. वहीं, दोनों बच्चों के पीछे-पीछे दौड़ते हुए उनकी मां मीना भी वहां पहुंच गई. दोनों बच्चों को नहर में कूदने पर महिला ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने नहर के पानी को बंद करा दिया.


नहर को बंद करवाया गया
बकेवर थानाध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि राम गंगानगर नहर में भाई-बहन के कूदने की सूचना मिली है. मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर को बंद करवा दिया है. इसके साथ ही गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश की जा रही है. जानकारी के अनुसार भाई-बहन के बीच नशे को लेकर विवाद हुआ था. हालांकि पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details