फतेहपुर:जनपद के असोथर थाना क्षेत्र से हैरान करने वाली वारदात सामने आई है. यहां शनिवार को ललौली थाना क्षेत्र के एक गांव से लापता युवक का शव मिला है. शव मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. मामला प्रेम-प्रसंग से जु़ड़ा हुआ है.
ललौली थाना क्षेत्र के उरौली गांव निवासी मृतक के पिता राजेन्द्र साहू ने पुलिस को बताया कि 28 दिसंबर को उनका इकलौता बेटा आशीष साहू (20) घर से खाना खाने के बाद रात्रि 9 बजे नए घर से पुराने घर सोने गया था. इसी दौरान गांव निवासी विपिन सिंह, रणविजय सिंह उर्फ पुत्तन सिंह ने अपने साथियों के साथ गाड़ी से उसके बेटे का अपहरण कर हत्या कर दी. पुलिस ने पीड़ित परिजनों की तहरीर पर मृतक को जिस लड़की ने मैसेज किया था. उस आधार पर रणविजय और विपिन सिंह से पूछताछ की. पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक उनकी बेटी को परेशान करता था. इस बात से नाराज होकर दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी.