फतेहपुर:जनपद की पुलिस ने सोमवार को अपहरण के बाद रेप के मामले में फरार चल रहे इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि युवक ने एक किशोरी को अगवाकर जंगल में रेप की वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद आरोपी फरार हो गया था. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
मलवा थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने बताया क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने बीते एक साल पहले पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि कानपुर के थाना किदवई नगर के जूही बारादेवी कॉलोनी निवासी ऋषभ कुमार की उसके गांव में रिश्तेदारी है. इस वजह से उसका गांव में आना जाना लगा रहता था. इसी दौरान युवक ने उसकी नाबालिग बेटी को घर से अगवाकर फरार हो गया. उसने क्षेत्र के जंगल में उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. किशोरी के बेहोश होने पर आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गया. जंगल में किशोरी को अस्त-व्यस्त देखकर ग्रामीणों ने मामले की जानकारी परिजनों को दी. सूचना पर पहुंचे परिजनों से किशोरी ने आपबीती सुनाई.