उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: कोरोना वायरस के चलते कम हुई चिकन की बिक्री, 60 रुपए प्रति किलो तक गिरे दाम - fatehpur today news

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में चिकन खाने से कोरोना वायरस होने की अफवाह के कारण चिकन की बिक्री घटकर एक तिहाई हो गई है. पहले जो चिकन 180 रुपए प्रति किलो की दर से बिकता था. अब वह घटकर 60 रुपए प्रति किलो हो गया है.

दाम पहुंचा 60 रुपए प्रति किलो
कोरोना वायरस ने घटाई चिकन की बिक्री

By

Published : Mar 22, 2020, 10:44 AM IST

फतेहपुर :तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से जहां लोगों में डर है. वहीं इसे लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है. चिकन खाने से कोरोना बढ़ने की अफवाह भी तेजी से फैल रही है. जिसकी वजह से चिकन व्यापार में मंदी छा गई. दुकानदारों को लागत निकालना मुश्किल हो रहा है.

कोरोना वायरस ने घटाई चिकन की बिक्री
नतीजा यह है कि दुकानदारों को औने पौने दामों में इसकी बिक्री करनी पड़ रही है. कुछ समय पहले 180 रुपए प्रति किलो की दर बिकने वाला पर चिकन अब दुकानदारों को 60 रुपए प्रति किलो की दर से बेचना पड़ रहा है. इस पर जिला महामारी विज्ञानी डॉ. अब्दुल्ला ने बताया कि यह पूरी तरह अफवाह है, क्योंकि बॉयलिंग प्वाइंट 100 डिग्री सेल्सियस होता है. कोई भी चिकन इस तापमान से ऊपर ही पकता है. लिहाजा कोई भी वायरस आने से पहले ही समाप्त हो जाता है. इसलिए चिकन खाने से कोरोना फैलने की बात पूरी तरह से अफवाह है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details