फतेहपुर: कोरोना वायरस के चलते कम हुई चिकन की बिक्री, 60 रुपए प्रति किलो तक गिरे दाम - fatehpur today news
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में चिकन खाने से कोरोना वायरस होने की अफवाह के कारण चिकन की बिक्री घटकर एक तिहाई हो गई है. पहले जो चिकन 180 रुपए प्रति किलो की दर से बिकता था. अब वह घटकर 60 रुपए प्रति किलो हो गया है.
कोरोना वायरस ने घटाई चिकन की बिक्री
फतेहपुर :तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से जहां लोगों में डर है. वहीं इसे लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है. चिकन खाने से कोरोना बढ़ने की अफवाह भी तेजी से फैल रही है. जिसकी वजह से चिकन व्यापार में मंदी छा गई. दुकानदारों को लागत निकालना मुश्किल हो रहा है.