उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना जागरूकता गोष्ठी का हुआ आयोजन, 3 हजार छात्र-छात्राओं ने ली जानकारी - फतेहपुर के स्कूल में कोरोना जागरूकता गोष्ठी का आयोजन

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कोरोना जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें छात्र-छात्राओं को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक किया गया.

corona awareness rally organized in school of Fatehpur.
फतेहपुर में कोरोना जागरूकता गोष्ठी का आयोजन.

By

Published : Mar 12, 2020, 12:30 PM IST

फतेहपुर: पूरे विश्व में महामारी की तरह फैल रहा कोरोना वायरस भारत में भी तेजी से पांव पसार रहा है. देश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. 15 विदेशी लोगों सहित 60 मरीजों में इसकी पुष्टि की गई है. उत्तर प्रदेश में इसकी स्थिति की बात करें तो 9 मरीजों में यह पॉजिटिव पाया गया, जबकि 740 लोगों को निगरानी में रखा गया है. इसको लेकर सरकार और डॉक्टरों द्वारा लगातार लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा जा रहा है. छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए जिले के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कोरोना जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया.

कोरोना जागरूकता गोष्ठी का आयोजन
जिले के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, वीआईपी रोड में छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए कोरोना जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिला अस्पताल से डॉक्टरों की टीम विद्यालय पहुंची और बच्चों को वायरस के बारे में विस्तृत जानकारी दी. साथ ही इससे बचाव के तरीके भी बताए. जागरूकता गोष्ठी में करीब 2-3 हजार छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और डॉक्टरों द्वारा बताई बातों को गंभीरता से सुनते हुए वायरस से बचाव के तरीकों को सीखा.

फतेहपुर में कोरोना जागरूकता गोष्ठी का आयोजन.

डॉक्टर अब्दुल्ला ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस वायरस का अभी कोई इलाज नहीं है. सिर्फ सतर्कता और बचाव ही इसका सही इलाज है. इसलिए सभी लोग भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें, छींकते समय रूमाल का प्रयोग करें. किसी से बात करते समय कम से कम 1 मीटर या उससे ज्यादा की दूरी बरकरार रखें, साबुन से बराबर हाथ धुलते रहें. इस प्रकार सतर्क रहकर हम लोग इस वायरस से अपना बचाव कर सकते हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details