फतेहपुर: किसानों को समय से यूरिया खाद न मिल पाने की समस्या को लेकर जिला व शहर कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कमेटी कार्यालय से प्रदर्शन करते हुए विभिन्न रास्तों से होते हुए पटेल नगर चौराहे पर बैठकर विरोध दर्ज कराया.
फतेहपुर: खाद की किल्लत को लेकर कांग्रेस का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में यूरिया खाद की समस्या को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की.
कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अखिलेश पांडेय के नेतृत्व में जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस कमेटी के बुलेट चौराहा स्थित कार्यालय से प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता एसपी आवास होते हुए विभिन्न मार्गों से शहर के पटेल नगर चौराहे पहुंचे, जहां बैठकर प्रदेश सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि धान की फसल तैयार हो रही है और किसानों को यूरिया खाद नहीं मिल पा रही है, जिस कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार सहकारी समितियों तक खाद नहीं पहुंचा पा रही है. ऐसे में इसकी कालाबाजारी बहुत बढ़ गई है और मजबूरन किसानों को महंगे दामों में खाद खरीदना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे में सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह प्रदेश के सभी किसानों को खाद उपलब्ध कराए.