फतेहपुर: कांग्रेसियों ने योगी सरकार का किया अंतिम संस्कार, कराया मुंडन
फतेहपुर में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को सरकार का श्राद्ध व पिंडदान करते हुए मुंडन कराया.
फतेहपुर : जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने यह प्रदर्शन प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों एवं ब्राह्मणों का अपमान किए जाने का आरोप लगाते हुए किया. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सरकार का श्राद्ध व पिंडदान करते हुए मुंडन कराया.
जनपद फतेहपुर में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडेय के नेतृत्व में शुक्रवार को कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त, लूट, हत्या, अपहरण, बलात्कार बढ़ने का आरोप लगाते हुए नरेबाजी की. साथ ही मोदी-योगी हाय-हाय, योगी जी बंद करो ये अत्याचार, हत्या लूट, अपहरण और बलात्कार, यूपी सरकार का पिंडदान और श्राद्ध जैसे नारे लिखी तख्तियां भी लहराई.
इस दौरान कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष शिवकांत तिवारी ने विरोध जताते हुए अपना मुंडन कराया. इसके बाद श्राद्ध व पिंडदान करते हुए ध्वस्त कानून व्यवस्था की अस्थि विसर्जन गंगा में किया. इस अवसर पर उन्होंने फेस मास्क एवं सैनिटाइजेशन का पालन करने की कोशिश की. कांग्रेस उपाध्यक्ष शिवकांत तिवारी ने कहा कि प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ रहा है. हत्यायों का सिलसिला रुक नहीं रह है. विशेष तौर पर ब्राह्मणों को टारगेट किया जा रहा है. इसी का विरोध जताने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा श्राद्ध एवं पिंडदान का कार्यक्रम किया गया है.
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. लोकतंत्र की हत्या हो चुकी है. योगी सरकार की मृत्यु पर श्राद्ध एवं पिंडदान कर उनका अंतिम संस्कार किया गया है. क्योंकि प्रदेश में प्रतिदिन हत्या, लूट, बलात्कार, डकैती जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं. उससे सर्व विदित है कि लोकतंत्र मर चुका है. इसके साथ ही योगी सरकार की अस्थियां गंगा में विसर्जित करेंगे. तत्पश्चात यज्ञ में आहूतियां भी डालेंगे.